logo

भीम आर्मी चीफ चंद्रखेखर रावण पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोस जिलाअधिकारी कार्यालय कानपुर नगर मे राष्ट्रपति

भीम आर्मी चीफ चंद्रखेखर रावण पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोस
जिलाअधिकारी कार्यालय कानपुर नगर मे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, हमलवारों को गिरफ्तार कर जेले भेजने की मांग
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में आक्रोश उठा है। 29 तारीख को भीम आर्मी कार्यकर्ता ने जिला अधिकारी मुख्यालय कानपुर नगर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
को भीम सेवक संघ के कार्यकर्ता भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में जिलाध्यक्ष रामगोपाल जी के नेतृत्व में कानपुर नगर पहुंचे। जहाॅ उन्होंने प्रदर्शन करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रखेखर रावण पर कातिलाना हमला करने की निंदा करते हुए हमलावरों को जल्द राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग उठाई।

साथ ही चंद्रशेखर को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग केंद्र सरकार से की है। जिला अध्यक्ष कानपुर नगर अमन जाटव जी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रामगोपाल गॉड जी मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार जी मंडल संरक्षक राहुल पैंथर जी मंडल महासचिव रिजवान जी जिला प्रभारी विनय गौतम जी जिला महासचिव अभी बहुजन जी जिला उपाध्यक्ष मोहित धारिया जी जिला संगठन मंत्री संजय कुमार जी जिला सचिव विकास गौतम जी विनयराज गौतम शिवम जाटव जिला सचिव विमल गौतम जी विधानसभा अध्यक्ष राजा बाबू लवकुस वा अन्य भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी के साथी
अमन जाटव जिला अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी
सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आदि लोग मौजूद रहे।

17
5770 views
  
1 shares